उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।रागेन्द्रा स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्यानपुर में दिनांक 2 जून से 5 जून तक अंडर 9,अंडर 11,अंडर 13,बालक- बालिकाओं की एकल (सिंगल) बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली जायेगी। प्रदेश के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद स्वर्गीय रागेन्द्र स्वरूप की स्मृति मे आयोजित यह प्रतियोगिता बच्चों में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से रागेन्द्रा स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्यानपुर के द्वारा निशुल्क रहेगी।अकेडमी के अंतराष्ट्रीय स्तर के 2 वुडेन कोर्ट पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता में 1/01/ 2011 के बाद पैदा हुए कानपुर के किसी भी विद्यालय के खिलाडी भाग ले सकते हैं।आशुतोष सत्यम झा प्रतियोगिता सचिव से संपर्क कर सकते है।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.