*पुलिस से न्याय की गुहार लगाना युवक को पड़ा महंगा, थाने में जमकर हुई पिटाई*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक पुलिस कर्मियों को थानों तक न्याय की आस में आने वाले फरियादियों के हित में कार्य करने के निर्देश देते रहते हैं। वही अम्बेडकर नगर जिले की आलापुर पुलिस अपना फर्ज किस तरह से निभाती है वो आप इस खबर को पढ़ कर अंदाजा लगा सकते हैं। सिर्फ फरियादी को अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचना महंगा पड़ गया। न्याय की उम्मीद लिए थाने पहुंचे फरियादी को पुलिस ने बंधक बनाकर पीटा। आलापुर हिजामुद्दीम पुर गांव निवासी महेश पुत्र राम शक्ल जमीन का राजमन प्रजापति पुत्र रामनरेश से विवाद में चल रहा है। इसको लेकर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर 151में चालान भी किया गया।लेकिन चालान करने के उपरान्त आरक्षी अजीत कुमार,धीरज कुमार द्वारा थानाध्यक्ष के कमरे में बंद करके बेल्ट से पटक पटक के पीटा गया बताते चले ये दोनों आरक्षी प्रार्थी के हल्के के भी नही है। पीड़ित ने एसपी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.