पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वाले बनेंगे स्वावलंबी- सांसद

 

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यरो। पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन गुुरुवार को जनपद के टाउन हॉल कर्वी में सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। अवगत कराते चले कि पीएम निधि महोत्सव स्वावलंबी रेहड़ी-पटरी वालों का उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इस दौरान सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना काल में जो लोग बाहर गए थे, उन्हें घर वापस के समय बहुत ही समस्या उठानी पड़ी। कहा कि रोटी, कपड़ा व मकान यह सभी की जरूरत है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों का अपना छोटा रोजगार कर सकते है। इसी क्रम में रेहड़ी पटरी वालों का उत्सव मनाया जा रहा है । कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वावलंबी बने और आगे बढ़े जिससे कि देश का विकास हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल 9 वर्ष पूर्ण हुआ है। उन्होंने देश व राष्ट्र का निर्माण के लिए कार्य किया है। कोरोना काल में सबसे पहले वैक्सीन बनाकर 100 देशों को वैक्सीन देकर सहयोग किया है। शौचालय, उज्जवला योजना आदि योजना देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, पर्यटन क्षेत्र आदि मे विकास किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिस पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं। जब जनपद में उद्योग लगेगा तो रेहड़ी पटरी वाले लोगों का लाभ मिलेगा तभी राष्ट्र का निर्माण होगा व भारत विश्व गुरु बनेगा ।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि योजना का आरंभ कोविड काल के साथ ही चालू किया गया। यह योजना फुटपाथ पर कार्य कर रहे रेहड़ी पटरी वालों को प्रोत्साहित करने के लिए है। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत जनपद में लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों में 10 हजार प्रथम किस्त पाने वाले 2521, व 20 हजार प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले 998 व 50 हजार प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले 86 व डिजिटल लेनदेन करने वाले एक्टिव की संख्या 1115 को लोन दिया गया है। उन्होंने कहा जो समय से लोन चुकता करता है उसको समय से लोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले लोग साहूकारों से ऋण लेते थे, जिससे ज्यादा भुगतान करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है। उन्होंने नगरपालिका, डूडा व बैंकरों को सराहा। कहा कि इसमें और मेहनत करने की जरूरत है, जिससे कि अधिक लोन दिया सके। पीएम स्वनिधि निधि योजना अंतर्गत महेश यादव, नूर मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद, बीटोला, बीधा आदि को परिचय बोर्ड वितरण व कमरुद्दीन, इजहार आलम, विकास कुमार खरे, अंकुर गुप्ता, गणेश प्रसाद आदि को डिजिटल ऑनलाइन देन करने वालों को प्रशस्ति पत्र, राहुल पांडे, रवि ज्ञानेंद्र कौशल, सीमाब अख्तर, अंकित जायसवाल को डिजिटली एक्टिव कराने वाले स्टाफ को प्रमाण पत्र, मुन्नीलाल, दीपक कुमार, गुड़िया, निशा बरौलिया, मोहम्मद यासीन, वीरेंद्र तिवारी, शिवम सोनी अरुण कुमार को डेमो चेक, व चित्रकला व व्यंजन के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। महोत्सव का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत मां भगवती लोकगीत एंड पार्टी की तरफ से पीएम स्वनिधि पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामजन्म यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, भाजपा नेता अश्वनी अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।