राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान एसपी परेड की गुणवत्ता का अवलोकन किया व सुधार के लिए निर्देश दिये।
परेड के दौरान पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में आर्मोर द्वारा परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को सेमी-ऑटोमेटिक शस्त्रों की हैण्डिंग तथा उपयोग के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से बताया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने परिवहन शाखा का निरीक्षण कर पीआरवी वाहनों में उपलब्ध उपकरणों के जांच की। पुलिस कर्मियों से उनके उपयोग के सम्बन्ध में भी पूछा। परिवहन शाखा के कण्डम स्टोर में कण्डम सामान का अवलोकन किया, उसके निस्तारण के लिए प्रभारी परिवहन शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जिम हॉल का निरीक्षण कर जिम में उपलब्ध उपकरणों को चेक किया। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार से वार्ता कर निर्माण कार्य शीध्र सम्पन्न करने को कहा। उन्होंने पुलिस लाइन स्टोर का निरीक्षण कर स्टोर में उपलब्ध उपकरणों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा स्टोर इंचार्ज को उच्च स्तर के रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी ने क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली तथा शास्त्रागार का निरीक्षण किया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स निष्ठा उपाध्याय, उप निरीक्षक एपी रामदीन, समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं चैकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.