भगवतपुर ओर अमिलिहा के तालाबों का डीएम ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट ब्यूरो। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को विकास खंड चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत भगवतपुर एवं अमिलिहा में अटल भूजल योजना के अंतर्गत निर्मित तालाबों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने भगवतपुर के रंगिया तालाब के निरीक्षण के दौरान इनलेट, आउटलेट घाट, इंटरलॉकिंग खड़ंजा, रेलिंग, बेंच आदि को देखा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई से जानकारी की कि तालाब के एक तरफ अभी भीठा पर कार्य शेष बचा हुआ है। जिसमें खंड विकास अधिकारी ने बताया कि भूमि सम्बन्धी विवाद होने के कारण कार्य नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर तालाब की शासकीय भूमि का चिन्हांकन कराएं तथा जो तालाब के बगल में मकान भीठा पर बना है, उसको तत्काल हटाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि जो कार्य इस तालाब का शेष है, उस कार्य को मनरेगा योजना से पूर्ण कराया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने अमिलिहि ग्राम के अचारे तालाब का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि इस तालाब में जो इंटरलॉकिंग का कार्य शेष है, उसे पूर्ण कराएं। जहां पर रैम्प बनाया गया है, वहां पर भी जो अधूरा कार्य है, उसे पूर्ण कराएं तथा पौधारोपण भी कराया जाए।
इस मौके पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, अवर अभियंता लघु सिंचाई गिरीश कुमार, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमरीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट