हेमवती नंदन बहुगुणा पी जी कालेज लालगंज– प्रवेश सम्बन्धी आवश्यक सूचना—-

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/लालगंज प्रतापगढ़ बी ए प्रथम वर्ष एवं एम ए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि एडमीशन चल रहा है, समय से एडमीशन लेने वाले छात्रों को शासन भी अपनी सहायता राशि पूरी देता है।अभी तक हेमवती नंदन बहुगुणा पी जी कालेज लालगंज अपनी पठन पाठन शैली को बनाये रखते हुए, शासन द्वारा दिया जाने वाला लाभ जैसे-टेबलेट, मोबाइल फोन, वजीफा आदि आदि पूरे जिले में सबसे ज्यादा बांट चुका है, प्रबंधक एवं प्राचार्य की कर्मण्ठ शीलता के कारण पूरे लालगंज क्षेत्र में ज्ञानार्जन स्थली माना जाता है।आज के आधुनिक समय में बहुमुखी प्रतिभा के धनी योग्य प्राध्यापक अपनी पठन पाठन शैली से छात्रों को ओत प्रोत कर रहे हैं।समाज के बुद्धिजीवियों का सहयोग इस कालेज को प्रथम वरियता के रूप में दिया जाता है, अनुशासन की दृष्टि से लड़कियों के लिए यह कालेज समाज के लोगो को बरदान सावित हो रहा है।सीटे बहुत कम बची है समय से आओ, पहले पाओ।

 

 

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़