उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/*बहराइच नानपारा हाईवे महसी जाने वाली मोड पर एक गाय करीब चार दिनों से मरी पड़ी है*,,,,नहीं है कोई इस अनबोल जानवर को दफनाने वाला गौमाता को चाहने वाले बहुत बहुत लोग बोलते हैं*,,,,न प्रशासन की नजर पड रही है और ना ही गौव रक्षकों की अब देखना है कि चार दिनों से मरी हुई गाय को दफ़नाया जाता है या अनबोल जानवर सड कर यही रह जाती है*,,,,
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बहराइच उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.