*गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक निवासी ने कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव को शिकायत पत्र दिया*

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/उन्नाव से पीड़ित एक ब्राम्हण परिवार से है पीड़ित का कहना है कि पारिवारिक मामले में जब पीड़ित को कोतवाली गंगाघाट बुलाया गया तब कोतवाली में तैनात पाल सिपाही ने उनके साथ अभद्रता की जूतों से मारा गले में पड़े कृष्ण जी की माला को फेक दिया और मां बहन की गलियां देते हुए अपने जूतों से रगड़ा और ब्राम्हण को घोर अपमानित भी किया*

जिसके चलते ब्राम्हण ने पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव से न्याय की गुहार लगाई और पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री आवास पर जा कर आत्मदाह की भी बात कही*

अब देखना ये है कि पीड़ित की बातो में कितनी सच्चाई है और क्या पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोषी को किसी प्रकार से सजा मिलेगी या इसमें भी जांच चलेगी*

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत