मुरादाबाद महोत्सव में अर्चना फौजदार को किया गया कला सेवी सम्मान से सम्मानित*

*उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/अलीगढ़*।मुरादाबाद महोत्सव में पिछले दिवस शास्त्रीय नृत्य एवं नाट्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के तत्वाधान में जिगर मंच पर आयोजित किया गया। जिसमें अलीगढ़ की मॉडल एवं अभिनेत्री अर्चना फौजदार को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कला सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान एसडीएम राज बहादुर सिंह,सुशील शर्मा,मनवी कोठीवाल, साधना अग्रवाल,शालिनी भारद्वाज, अभय पाण्डेय,राजेश सिंघानिया, कशिश वारसी व कार्यक्रम संयोजक डॉ.पंकज दर्पण अग्रवाल द्वारा दिया गया साथ ही महोत्सव में अलीगढ़ के दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के ग्रुप याक्षी,प्राची,साक्षी,निश्चल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।आपको बता दें कि अर्चना फौजदार को सीता स्वरूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है जबकि इसी के साथ वह वृंदावन कुंभ, उत्तराखंड,नैनीताल,हनुमान धाम, गोरखनाथ मठ गोरखपुर आदि प्रमुख स्थानों पर माता सीता का अभिनय कर चुकी हैं।अर्चना ने अपना यह सम्मान अलीगढ़ को समर्पित करते हुए कहा कि भारतीय कला को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है व अपनी अपनी प्रतिभाओं का आंकलन कर उन प्रतिभाओं को राष्ट्र को समर्पित करना और अपनी क्षमता अनुसार भारतीय परंपराओं को जीवित रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देना यह भी हमारी देशभक्ति के अंतर्गत आता है। देश का मान बढ़ाने का अवसर जब भी प्राप्त हो उसे स्वीकार करें और अपना योगदान सदैव देते रहे।

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भारत