15 जून को जिले में होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सोमवार को बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-25 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण नकल विहीन संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 15 जून को परीक्षा केन्द्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी एवं गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलिज कर्वी में सम्पन्न करायी जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था कराएं। परीक्षा में सभी केन्द्रों पर चार-चार सौ कुल 1600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि के अंदर कोई भी दुकान न खुली रहे तथा भीड़भाड़ भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी अगर प्रथम पाली में परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहा है तो उसे द्वितीय पाली में शामिल कराया जा सकता है। परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से किया जाए।

जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय से कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल तथा प्रश्नपत्र लाने ले जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव, सतीश चन्द्र, शना अख्तर मंशूरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, चित्रकूट इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान, ऋषि कुमार शुक्ला, गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य सीताराम सिंह, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल, जनपद समन्वयक नोडल प्रोफेसर एस कुरील, उप नोडल अधिकारी प्रो विनय कुमार चैधरी आदि मौजूद रहे।