उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली विभाग की शिकायत, संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मुख्यमंत्री को ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया है कि दिनांक 14 जून 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस पर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भावना लाइब्रेरी बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा पर लगाया था इस रक्तदान की सूचना मीडिया वा फोन के माध्यम से गुरुनानक नगर फीडर शहरी मथुरा विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी दे दी गई थी लेकिन विद्युत विभाग द्वारा सुचारू रूप से विद्युत ना देने पर के समिति संरक्षक बल्देव विधायक पूरन प्रकाश को संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने 100 यूनिट रक्त प्रदेश को देने का वादा किया था लेकिन बिजली सुचारू रूप से नहीं मिली और पर्याप्त जगह अनुकूल ना होने से इस भीषण गर्मी में रक्त दाताओं का मनोबल घटा और रक्तदाता ने रक्त देने से मना करते हुए लौट गए ! मात्र 71 यूनिट सिमट कर रह गये जिसकी शिकायत अब समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए आगामी समय में उत्तर भारत के सबसे बड़े मुड़िया पुनो पर गोवर्धन मथुरा में पर लगने वाले मेले की व्यवस्था को लेकर भी विद्युत विभाग से सवाल किया है ! फोटो परिचय: बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के विनोद दीक्षित https://twitter.com/vinoddi78580105/status/1669947472851111938?t=lIqDsr2npqzOUEsoO_QaKw&s=08
You must be logged in to post a comment.