जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)*जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के सख्त निर्देश के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा बलिया और देवरिया में जानलेवा हीट स्ट्रोक से हाहाकार मचा है। इसे देखते हुए रायबरेली का स्वास्थ्य महकमा भी एलर्ट मोड़ पर आ गया है। यहां सभी सीएचसी में विशेष इंतज़ाम के साथ जागरूकता और बचाव पर अधिक जोर दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक भीषण गर्मी में चलने वाली गर्म हवाओं को लू कहा जाता है। यही गर्म हवाएं जब शरीर में व्याधि उत्पन्न करती हैं तो इसे लू लगना या हीट स्ट्रोक कहते हैं। उनका कहना है कि जिस प्रकार भीषण गर्मी के साथ तेज़ धूप हो रही है उसमें यथासंभव बाहर निकलने से बचना चाहिए*

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे देवरिया उत्तर प्रदेश