समाजसेवी दयाशंकर ने गरीबों की मदद कर मनाया अपना साठवां जन्मदिन

 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (जलालपुर)। स्थानीय विकास खंड के गांव भवनाथपुर के समाजसेवी दयाशंकर (बाबाजी )अपना 60 जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया जहां पर जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर बनाते हैं वही दयाशंकर ने त्रिलोचन महादेव मंदिर पर दर्शन कर वहां पर उपस्थित पंडा व गरीबों को फल व वस्त्र वितरण किए ।उसके बाद गरीब बस्ती में वंचित तबके के बीच पहुंचकर गरीबों में कपड़े फल व मिष्ठान खिलाकर जन्म दिन मनाया।

समाजसेवी दयाशंकर ने कहा कि मैंने गरीब बस्ती में जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो आज एसास हुआ ।जिससे लगा कि यह मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरी है ।जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं है‌। फिर इस ईश्वरी बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं बनाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है युवाओं को इस बारे में सोच कर इंसानों के लिए काम करना चाहिए ।मंदिर में पंडा व गरीब लोगों ने दयाशंकर के लंबी उम्र की कामना की।

इस अवसर पर उदय भान मिश्र ,अशोक सिंह, मनीष कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।