*राजकीय उद्यान/अंबेडकर पार्क अकबरपुर में योग दिवस भव्यता के साथ मनाया गया*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

भारतीय योग संस्थान अंबेडकरनगर के तत्वाधान में राजकीय उद्यान अकबरपुर में 21 जून को नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के कार्यक्रम में मुख्य विषय मानवता के लिए योग पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में योग साधक नीरज यादव ने एक सुंदर भजन गीत तन मन जीवन चलो संवारे.. प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संदीप श्रीवास्तव ने युग प्रारंभ करने से पूर्व की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिशानिर्देश दिया। क्षेत्रीय प्रधान अरविंद श्रीवास्तव ने साधकों को पद्मासन, ज्ञान मुद्रा गहरी लंबी सास योगाभ्यास मनोभाव के साथ ईश्वर का नाम लेते हुए प्रारंभ करना चाहिए ऐसा करने से योगाभ्यासियों को अधिक से अधिक लाभ होता है तत्पश्चात तीन बार ॐ ध्वनि 1:2 के अनुपात में गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ योग का महत्व बताया । जिला प्रधान आसाराम वर्मा ने ग्रीवा चालन, सिर को आगे पीछे घुमाना,सिर को दाहिनी और बाई ओर झुकाना, सिरको गोलाकार घुमाना, स्कंद चालन कटी चक्र, घुटना संचालन आदि योगाभ्यास कराया। केंद्र प्रमुख राम केदार वर्मा ने वक्रासन,उष्ट्रासन, हलासन,सर्वांगासन आदि योगाभ्यास कराया। योग साधक मुकेश वर्मा ने अर्ध चक्रासन,त्रिकोणासन, वृक्षासन ताड़ासन का योगाभ्यास कराया। योग साधक संतोष सिंह ने आए हुए सभी साधकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में संदीप श्रीवास्तव ने प्रार्थना एवं शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए प्रसाद वितरण कराया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर