महीनों से प्रतीक्षा में चल रहे IPS को तैनाती दी गई

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )लखनऊ आशीष गुप्ता को आज तैनाती दी गई है।

 

प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारियों की फाइल सालों, महीनों NOC के लिए सेक्शन में घूमती रहती है।

 

167 में से 28 अफसर डेप्यूट्शन पर हैं।

DG, ADG के मुक़ाबले IG, DIG के पदों में भारी कमी है। केन्द्र में भी IG के 30 और DIG के 90पद ख़ाली हैं…

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश