मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कोचिंग संचालन की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सोमवार को जिला राजकीय पुस्तकालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग सेंटर संचालन की तैयारी का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने जिला पुस्तकालय के अंदर फॉल सीलिंग, लाइट, रंगाई पुताई, शौचालय की मरम्मत, शौचालय निर्माण आदि का निरीक्षण किया। जिसमें अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र नाथ ने बताया कि फाल सीलिंग, विद्युत, रंगाई पुताई, आदि का कार्य पूर्ण हो गया है। शौचालय निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने परिसर में पड़े कूड़ा आदि सामग्री को तत्काल हटाए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को दिए और यहां पर बेंच आदि लगाकर बैठने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि परिसर के अंदर एवं बाहर जो अवैध अतिक्रमण है, उसको तत्काल हटाया जाए। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से कहा कि मुख्य गेट पर भी बोर्ड लगाया जाए तथा अंदर भी एक साइन बोर्ड लगाए। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव आदि मौजूद रहे।