राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर। गुरु पूर्णिमा पर जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में योग गुरुओं,योग साधकों का हुआ सम्मान।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.सुनील मिश्रा और डॉ.संत राम द्विवेदी प्रधानाचार्य ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया।मुख्य अतिथि डॉ.सुनील मिश्रा ने कहा कि गुरु से ही हमारे जीवन की पूर्णता है जीवन में प्रथम गुरु हमारी मां के रूप में हैं।प्रत्येक कदम पर गुरु के मार्गदर्शन से ही यह जीवन आगे बढ़ता है अतः आज के इस महापर्व पर गुरु के प्रति श्रद्धा सम्मान एवं कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा धर्म है।वही छात्रों ने गुरुजनों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।आए हुए अतिथियों में योग साधकों व राष्ट्रीय योग खिलाडियों उत्कर्ष दीक्षित,क्षितिज द्विवेदी,अंजली यादव तान्या झा,दीपांजलि यादव कुशल द्विवेदी,मानवेंद्र सिंह परिहार,अक्षत कुशवाहा,यश शुक्ला,राजीव राजा,परिधि निगम, कनक सिंह प्रतिष्ठा सिंह,सौम्या सिंह को स्मृति चिन्ह पुरस्कार प्रदान कर आशीर्वाद दिया उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर नीलम गुप्ता,अनिल त्रिपाठी उप प्रधानाचार्य,आलोक द्विवेदी,कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र दीक्षित,आशुतोष सत्यम झा कार्यक्रम संचालक,सुशील शुक्ला,कौस्त्तुभ ओमर,रमा अग्निहोत्री,प्रज्ञा शुक्ला,गीता बंसल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.