बांस काटने के विवाद मे मारपीट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत  

 

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश जौनपुर (खेतासराय)रविवार की शाम क्षेत्र के बारा गांव मे बांस काटने के विवाद मे युवक को मारपीट के गम्भीर रुप से घायल युवक की बीती रात उपचार के दौरान आजमगढ़ के निजी अस्पताल मौत हो गईं । शव का पोस्टमॉर्टम कर देर शाम गांव में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी अलाउद्दीन 35 का बांस रविवार 2 जूलाई को को दिन मे गांव के ही अंसार पक्ष के लोगों ने काट लिया था । अलाउद्दीन रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर अंसार पक्ष के घर गए थे । बात बात मे विवाद बढ़ गया और अंसार पक्ष के लोगो ने अलाउद्दीन को लाठी डंडे से मारपीट के गम्भीर रुप से घायल कर दिया था । अलाउद्दीन को देर रात पी एच सी सोंधी से ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया था । अलाउद्दीन सर मे गम्भीर चोट के कारण कोमा मे चला गया था । परिजन उसे बी एच यू , इलाहाबाद तथा अंत आजमगढ़ के निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गए थे । देर रात आजमगढ़ के निजी अस्पताल मे अलाउद्दीन की उपचार के दौरान मौत हो गईं । अस्पताल की सूचना पर आजमगढ़ पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराया। अलाउद्दीन का शव देर शाम पोस्टामार्टम के बाद गांव के पैतृक कब्रिस्तान मे दफन कर दिया गया। अलाउद्दीन घर मे रह कर खेती बाड़ी का काम करता था ।

 

 

प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया घायल युवक के पिता अमीन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है ।