राष्ट्रपति सम्मानित व पूर्व प्रधानाचार्य की मनाई गई पुण्यतिथि

 

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश जौनपुर (कजगावं)राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गी राधे मोहन मिश्रा की द्वितीय पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रख श्रद्धांजली दी गई। सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि राधे मोहन मिश्र एक महान शिक्षाविद थे ।उनके योगदान छात्र व अभिभावक सदा याद रखेंगे। पत्रकार राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई उनके द्वारा शिक्षित छात्रों ने भारत में नहीं पूरे विश्व में उपयोगी पद पर योगदान कर देश व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर महेंद्र मिश्रा , नरेन्द्र मिश्रा , सत्य प्रकाश,शैलेश ,मनोज समेत अन्य उपस्थित थे।