अवैध तेंदू पत्ता के साथ चार गिरफ्तार 

 

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को 3 पिकअप वाहनों में 115 झाल तेंदू पत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचन प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति सरकारी सम्पदा तेंदू पत्ता की चोरी करके ले जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनिकपुर एवं उनकी टीम द्वारा झरी फाटक के पास से पिकअप वाहन पर सरकारी सम्पदा 115 झाल सूखा तेन्दू पत्ता बरामद किया गया तथा इन वाहनों में सवार ओमप्रकाश पुत्र जुडावन प्रसाद निवासी नादिन कुर्मियान थाना राजापुर, राजेन्द्र पुत्र चुन्ना निवासी सुखरामपुर थाना मानिकपुर, धीरु पुत्र कामता निवासी कारखाना मुहल्ला राजापुर, राजू पुत्र हीरालाल निवासी हनुवा मानिकपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना मानिकपुर में भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदशुदा तेंदू पत्ता की कीमत लगभग 04 लाख रुपये करीब है ।गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय, आरक्षी शाकिर अली, विमलेश आदि मौजूद रहे।