पनकी पुलिस ने दो मोबाइल चोर को धरदबोचा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।पनकी इंडस्ट्रियल चौकी अन्तर्गत पूर्व में पंजीकृत मुकदमे के सापेक्ष दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।बताते चलें गोपाल मिश्रा,आकाश कुमार पर मोबाइल चोरी का आरोप था। जिसका अपराध संख्या 279/2023 धारा 380 पंजीकृत था। उपरोक्त अपराध को देखते हुए चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया आलोक तिवारी एवं उप निरीक्षक दिनेश कुमार,हेड कांस्टेबल अनार सिंह ने टीम गठित कर उक्त आरोपियों को ओप्पो फोन सहित गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 600 रूपये भी बरामद किया है। दोनो आरोपी नौबस्ता के रहने वाले बताए जा रहे।चौकी प्रभारीआलोक तिवारी ने बताया कि दोनो आरोपियों पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा।

संवाददाता।आकाश चौधरी