*विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में विज्ञान जागरूकता समिति द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर टाण्डा में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, आयोजक एवं संस्थापक अखिल भारतीय विज्ञान दल डा. मृदुल शुक्ला, समन्वयक विज्ञान क्लब निरंजन लाल, प्रबन्धक ज्योति प्रकाश द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ संयुक्त रूप से किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चें अपने नवीन विचार सभी को साझा करते हैं। इस आयोजन में टाण्डा क्षेत्र के मिश्री लाल आर्य कन्या इण्टर कालेज, आदर्श जनता इण्टर कालेज, आदर्श जनता बालिका इण्टर कालेज फात्मा गर्ल्स इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों ने विज्ञान से सम्बन्धित पोस्टर, विज्ञान माडल, विज्ञान क्विज़, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजक संस्था द्वारा माता लीलावती शुक्ला व पिता स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ला जी की स्मृति में आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाठक, अर्जुन कुमार ने किया।प्रधानाचार्य राम सुन्दर ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया। विज्ञान क्लब समन्वयक निरंजन लाल ने बच्चों को नवाचारी विज्ञान माडलों को बनाने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा सभी अतिथियों व निर प्रसाद शर्मा, दिनेश नारायण सिंह,रामतीर्थ विश्वकर्मा निरंजन लाल, नीरज यादव, प्रवीण कुमार गुप्ता, रबूशा कुलसुम, वर्षा गुप्ता, रुपाली गुप्ता, मनोज कुमार विश्वकर्मा आदि शिक्षकों को स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।