कांवड़ यात्रा को लेकर एडीएम एवं एडिशनल एसपी ने किया गया गेगसो गंगा घाट का दौरा* *पतित पावनी गंगा तट पर बने आदि शक्ति मा संकट्ठा जी का भी दर्शन किया

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश लालगंज रायबरेली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो गंगा घाट का एडिशनल एसपी एवं एडीएम ने दौरा किया बताते चलें कि कांवड़ यात्रा को लेकर किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसी को देखते हुए जितने भी घाट है सभी जगह का दौरा किया जा रहा है। दौरे के दौरान विकास व चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। साथ में लालगंज तहसील उप जिला अधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह भी रहे।

संवाददाता

अनुज अग्निहोत्री