श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित एवं भागवत प्रवक्ता चारु चर्चिका लाडली ने संयुक्त रूप से बताया दिनांक 10 जुलाई 2023 से दिनांक 16 जुलाई 2023 तक हनुमान बगीची बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कल दिनांक 9 जुलाई 2023 को सुबह 9:00 बजे से हनुमान बगीची कलश यात्रा संपूर्ण कृष्ण विहार मथुरा में निकाली जाएगी ! प्रथम दिवस : महात्मा कथा, भक्ति देवी कथा, धुंधकारी कथा, अमर कथा, नारद जी का पूर्व चरित्र, परीक्षित जन्म ! द्वितीय दिवस : परीक्षित का श्राप, सुखदेव आगमन, विदुर कथा,विरह अवतार, कपिल देव हुति संवाद, ध्रुव कथा!
तृतीय दिवस: जड़ भरत कथा, अजामिल कथा, शिशुपाल वध, प्रहलाद चरित्र!
चतुर्थ दिवस: गजेन्द्र मोक्ष,वामन अवतार, अम्बरीष कथा,राम कथा , कृष्ण जन्म! पंचम दिवस : कृष्ण लीला , कालिया नाग वध,चीर हरण लीला , गोवर्धन पूजा ! षष्ठ दिवस : यज्ञ पत्नियों कि कथा ,रास प्रसंग ,कंस वध,गोपी उद्धव संवाद , रूक्मिणी मंगल,! सप्तम दिवस: कृष्ण विवाह, जरासंध वध, सुदामा चरित्र, प्रभु धाम गमन! इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष व कथा व्यास कुलदीप शास्त्री ने कहा इतनी कम उम्र में ब्रज की बेटी चारु चर्चिका लाडली बहुत अच्छा ज्ञान अर्जित किया है समाज को मिलेगा लाभ इनकी कथाओं में अद्भुत सार तत्व मौजूद है सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली ब्रज की बेटी की कथा हर व्यक्ति को सुनना आवश्यक है ! प्रदेश सचिव अर्जुन पंडित ने कहा बेटी भारत का स्वाभिमान है चारु चर्चिका जैसी बेटियां सनातन संस्कृति को जोड़ने का अच्छा उदाहरण है ! इस अवसर पर नरेंद्र दीक्षित, संजीव कुमार उमाशंकर लवानिया, मनोज कुमार, हम आदि मुख्य रूप से रहे शामिल ! फोटो परिचय : श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की जानकारी देते हुए समाजसेवी विनोद दीक्षित, भागवत प्रवक्ता चारु चर्चिका लाडली, महानगर अध्यक्ष वा कथा प्रवक्ता कुलदीप शास्त्री व अन्य