राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शनिवार को ग्राम पंचायत पहाड़ी के सोहगा तालाब का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा को निर्देश दिए कि जो तालाब में अतिक्रमण शेष है, उसको तत्काल हटाए तथा तालाब का सीमांकन भी कराएं। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिए कि पानी भरने के लिए जो इनलेट तालाब में बनाया गया है, उसमें जाली लगाया जाए ताकि तालाब के अंदर कचरा न आने पाए। इसके अलावा चारों तरफ रेलिंग एवं घाट, इंटरलॉकिंग, बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी, टीन शेड भी लगवाया जाए। साथ ही जो सड़क का पानी है, उसके लिए पाइप डालें ताकि वह पानी सड़क में न भरे और तालाब में जाए, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। डीसी मनरेगा ने बताया कि तालाब के आधे हिस्से में खुदाई का कार्य कराया गया है। एक हिस्से में मत्स्य पालन का पट्टा है जिसके कारण अभी उधर खुदाई नहीं कराई गई है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीओ चकबंदी अनंत सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.