जिला जज ने कदम्ब का पौध लगाकर की कादम्बरी बगिया की शुरूआत  – न्यायिक आवासीय परिसर में किया पौधरोपण 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कार्ययोजना के अनुक्रम में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने वन महोत्सव के क्रम में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कदम्ब समूह के पौधे रोपित कर कादम्बरी बगिया की शुरूआत की।

जिला मुख्यालय के न्यायिक आवासीय परिसर में शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में वन महोत्सव के तहत पर्यावरण को संतुलित एवं सजीव रखने के लिए पौधरोपण किया गया। जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व रखने वाली इस चित्रकूट की पावनधरा के न्यायिक आवासीय परिसर में आज कदम्ब के समूह में पौधे लगाकर कादम्बरी बगिया की शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए कि वह उससे मिल रहे लाभ को आने वाली पीढी के लिए पौधे लगाकर ऋण चुकता करे। वर्तमान में जो लोग सांस ले रहे हैं वह भी पूर्वजों द्वारा किए गए पौधरोपण की बदौलत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। उन्होंने एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान वाली कहावत को साकार करने के लिए सभी लोगों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर अपर जिला जज सुशील कुमार वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे, सिविल जज सोनम गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजलिका प्रियदर्शनी व मानिकपुर ग्राम न्यायालय की न्यायाधिकारी खुशबू चन्द्रा ने भी पौधरोपण कर प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने की अपील की।