उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: ‘आदिपुरुष’ के पिटने के बाद मनोज मुंतज़िर ने अपने ट्विटर हैंडल से बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है। जब से आदिपुरुष जनता के सामने आयी है तब से मनोज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म डायलाग सबसे अधिक विवादित निकले, हिन्दू संगठनों ने शुरुआत से फिल्म का विरोध किया। इसी विरोध को देखते हुए कुछ सुधार भी किया लेकिन ये फिल्म जनता के गले नहीं उतरी। हनुमान जी के लिए लिखे गए डायलाग तो अत्यंत सतही स्तर के थे।
मनोज ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि- मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!🙏
ट्विटर पर माफी मांगने के बाद भी लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ट्विटर यूजर ने ढ़ोंगी, धूर्त व अवसरवादी लिखते हुए कहा कि रामायण के पात्रों का उपहास करके तूने पाप किया है।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ
You must be logged in to post a comment.