श्रीमद् भागवत कथा में कलश यात्रा निकाली गई* *कलश यात्रा में 108 महिलाएं कलश हुई शामिल विनोद दीक्षित

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभमि) उत्तर प्रदेश :मथुरा : कृष्ण विहार हनुमान बगीची में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई ! इस कलश यात्रा के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश देते हुए श्रीमद् भागवत कथा के लिए सनातन धर्म से आने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया गया साथ ही 108 महिलाओं के द्वारा यात्रा में कलश लेकर चली ! भागवताचार्य चारू चर्चिका द्वारा बताया गया कल सोमवार कथा का प्रारंभ किया जाएगा और पूरे एक सप्ताह का कार्यक्रम रखा गया है ! वार्ड नंबर 47 की पार्षद वा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की महिला जिला अध्यक्ष रेनू चौधरी ने कहा हमारे बोर्ड में एक छोटी बच्ची भागवत करने जा रही है यह हम महिलाओं के लिए गौरव की बात है सभी लोग इस बच्ची का सहयोग करें और आज मैंने भी शामिल लेकर सभी महिलाओं के साथ कलश लेकर साथ चली हूं ! संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है भागवत कथा के आयोजन से हमेशा धार्मिक अनुष्ठान के साथ समाज में फैली हुई कुरीतियां से समाज को जागरूक करने के साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है ! कलश यात्रा में पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी, भागवताचार्य कुलदीप शास्त्री ,कन्हैयालाल लवानिया, गायत्री देवी, अर्जुन पंडित,पूनम शर्मा ,उमाशंकर लवानिया, देवी प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र पाठक, हरवंश तोमर, मनोज शुक्ला, रवि कुमार रावत चिंतामणि पाराशर, नरेंद्र दीक्षित, विवेक मथुरिया,हरीश रावत ,विनोद कुमार, सुशील कुमार शर्मा, प्रिजेश लवानिया, बंदना सक्सेना, रिंकी दीक्षित, माधुरी पाराशर, भूपेंद्र सिंह चाहर, डॉली चाहर, सुभाषनी तोमर, गिरीश चौधरी, सूरज लवानिया, गौरी लवानिया, शिवानी लवानिया, देवेन्द्र कौशिक, गोपाल कौशिक मुख्य रूप से रहे शामिल ! फोटो परिचय: भागवत कथा में निकाली गई कलश यात्रा में भागवत आचार्य चारु चर्चिका, समाजसेवी विनोद दीक्षित, पार्षद रेनू चौधरी के साथ हुई महिलाएं शामिल