उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को किसान पथ से सतरिख की तरफ जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि 26-06-2023 को तिवारीगंज कट के पास की शराब की दुकान में चोरी की घटना कारित करने वाले चोर गोसाईंगंज के पास किसान पथ की तरफ जा रहे हैं। पुलिस टीम ने मुस्तैदी के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया। मौके पर जब जामा तलाशी ली गई तो इनके पास दो अवैध तमंचे, छ: कारतूस व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रेस नोट से गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम, पता व जामा तलाशी से प्राप्त सामान की जो जानकारी प्राप्त हुई है वो इस प्रकार है-
(1) सलमान पुत्र आरिफ उम्र 26 वर्ष निवासी सालेह नगर थाना आशियाना के पास से लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल UP41AQ 0864 तथा एक 315 बोर का देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस सहित 3050 रुपए मिले।
(2) सुनील पुत्र हरीश कनौजिया उम्र 27 वर्ष निवासी लाल कालोनी नेपियर रोड थाना ठाकुरगंज के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस मिले।
(3) कैफ पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 19 वर्ष निवासी अवध बिहार अमौसी थाना सरोजनी नगर लखनऊ के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल UP32LL2302 व 2400 रुपये मिले।
उक्त तीनों की निशानदेही पर तिवारीगंज शराब की दुकान तोड़ने में प्रयुक्त औजार सब्बल को अभियुक्त सुनील द्वारा स्टार ढ़ाबा बीबीडी के पास झाड़ियों से बरामद करवाया गया।
उक्त सभी अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक बीबीडी श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया। इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश
You must be logged in to post a comment.