*ग्राम पंचायत सचिव को चार्ज न मिलने पर विकास कार्य बाधित*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जनपद के विकास कासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुरबर्ज़ी में नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार निलंबित होने के महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी ग्राम पंचायत अधिकारी को चार्ज नहीं दिया जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है । विगत दिनों ग्राम पंचायत में तीन अपात्रों को पात्र बनाकर प्रधानमंत्री आवास देने के मामले में दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जांच उपरांत निलंबित कर जिले पर सम्बद्ध कर लिया था । जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलंबित ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार के स्थान पर ग्रामपंचायत सचिव विपुल सिंह को तैनात किया गया था पर बीते 1/ 6/ 23 के आदेश का अनुपालन लगभग डेढ़ महीने बाद भी नहीं हो पाया है जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी मेरा फोन उठाना बंद कर दिया है जिला अधिकारी के अनुमोदन पर निलंबित किए गए ग्राम पंचायत अधिकारी के इस रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वहीं ग्रामपंचायत का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर