उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
कांग्रेसियों ने विधायक को सौपा ज्ञापन।।
खुटहन (जौनपुर) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई को नामित आठ सूत्रीय मांग पत्र मंगलवार को सपा विधानसभा अध्यक्ष अखंड प्रताप यादव को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानो की हालत चिंताजनक हो गयी है। आवारा पशुओं से फसलें चौपट हो जा रही है किन्तु योगी सरकार समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोल रही है।श्री मिश्र ने आगे कहा डीजल पेट्रोल, रासायनिक खादों, कीटनाशकों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने सरकार से मांग की है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 3200रुपये प्रति कुंतल किया जाय,साथ ही आवारा पशुओं से फसलों की रखवाली के लिये दैनिक भत्ता देते हुए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय।इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद त्रिपाठी,ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा,परवेज अहमद, अंकित मिश्र, शमशेर बिंद, विकास मिश्र,पवन शर्मा,विनय मिश्र, राहुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.