उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
दिनाक 25 फरवरी 2020 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के मुरादपुर कोटिला, कलिंजरा मोड़ , बदलापुर स्तिथि लिटिल चैम्प स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय गूंज गैर सरकारी संगठन के द्वारा अपने उद्देश्य स्वास्थ, शिक्षा, सेवा के तहत बदलापुर जिले के मुरादपुर कोटिला के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के नर्सरी से 6 वी तक के बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चो ने अपनी चित्रकारिता के हुनर को प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया , प्रतियोगिता में स्थानिक सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े 6 लोगों की जूरी ने प्रथम, द्वितीव, एवम तृतीय ऐसे हर कक्षा से सर्वोत्कृष्ट चित्रों का चयन किया और प्रतिस्पर्धी बच्चो को प्रोत्सहित किया गया , उनको सर्टिफिकेट और मेडल 27 मार्च को दिया जायेगा ,
यह पूरा आयोजन राष्ट्रीय गूंज इस गैर सरकारी संघटन के पदाधिकारी डॉ दिलीप पाल, , डॉ नीलेश पासी, धीरज विष्वकर्मा, महेंद्र पाल, अखिलेश विश्वकर्मा, विजय मौर्या, डॉ सुशीला पाल, विनोद पाल(पत्रकार), दीपक कुरकुंडे, श्रीमती कुसुमलता गुसाईं, मछिन्द्रनाथ (राज) सर, जितेंद्र शर्मा, संतोष पाल, जितेंद्र विश्वकर्मा, सचिन झा, राजदेव यादव, अमित पाल, लालचंद पाल, सुधीर विष्वकर्मा, इनकी देखरेख में सम्पन्न हुआ
प्रतियोगिता के लिए लिटिल चैम्प स्कूल बदलापुर के समस्त शिक्षक और शिक्षिका का योगदान रहा , स्कूल इंचार्ज अखिलेश पाल उनके सहयोगी संतोष और राजेश का पूर्ण सहयोग रहा ।
राष्ट्रीय गूंज की प्रवक्ता कुसुमलता गुसाईं ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चो के अंदर छुपी उनकी कला को निखारने,एवम उनकी किसी विषय के बारे में उनकी सोच को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया है,और देश के अन्य नगरों में भी इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय गूंज को और से जल्द ही होंगे
इस कार्यक्रम में एसबीआय के ब्रांच मैनेजर एवम राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल, ये मुख्यातिथि के रूप में एवम राष्ट्रीय गूंज के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह ये कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर मुंबई से विशेष रूप से आकर उपस्तीत हुए
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.