उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमद गंज एवं सीतापुर में बड़ी मालियत के विलेखों में सर्किल रेट के अनुसार बैनामा में लगाए गए स्टांप का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजा अहमदगंज की विक्रेता छोटी रानी पत्नी बिंदा प्रसाद एवं क्रेता आसाराम पुत्र राम आधार, अजय कुमार सोनी पुत्र रामखेलावन सोनी एवं राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मी भारद्वाज। इसके बाद सीतापुर रूरल में विक्रेता संतोष सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह एवं क्रेता बंदना पत्नी लवकुश, विक्रेता मीरा द्विवेदी क्रेता नंदिनी गुप्ता, विक्रेता वंदना गर्ग क्रेता मीरा द्विवेदी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सब रजिस्टार राजेश सिंह से जानकारी की कि मालियत के अनुसार सभी बैनामा में स्टांप सही लगे हैं कि नहीं। इस पर सब रजिस्ट्रार ने बताया कि बैनामा में स्टांप सही लगाए गए हैं।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अहमदगंज लेखपाल राजेश कुमार वर्मा, सीतापुर अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.