थाना खुटहन पुलिस ने चोरी के मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए चोरी के माल व नगद के साथ चोर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के के निकट पर्यवेक्षण में थाना खुटहन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 33/2020 धारा 454/380/411 भादवि सफल अनावरण करते हुए सम्बन्धित वांछित/फरार चल रहा अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी ग्राम चितौडी थाना बक्शा जौनपुर को दिनांक 24.02.2020 को समय करीब 14.30 बजे तिघरा टैक्सी स्टैण्ड से चोरी के गहने व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त करीब तीन माह पूर्व से वादी के यहां किराये पर कमरा लेकर रह रहा था।

बरामदगी का विवरणः-
1. 75000/- रुपया नगद।
2. एक मांगटीका पीली धातु, एक नथिया,दो जोड़ी झुमका, एक अंगुठी, एक जोड़ी कान का टपस, एक लाकेट समस्त पीली धातु, तीन जोडी पायल सफेद धातु, एकजोड़ा हाथ का तोड़ा सफेद धातु, एक कटोरी सफेद धातु, एक सीकड़ी सफेद धातु, एक पायल सफेद धातु,3 विछुआ सफेगद धातु ( कीमती करीब 3 लाख )
अभियुक्तग का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 33/2020 धारा 454/380/411 भादवि थाना खुटहन जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 38/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री नान्हू यादव ,का0 त्रिगुण कुमार का0 सुदर्शन यादव थाना खुटहन जौनपुर।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला