इरशाद, शाहिद, हबीब व महबूब लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़े, चारों पर टप्पेबाजी करने का आरोप 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: लखनऊ के विभूतिखण्ड थाने की पुलिस ने तंत्र मंत्र द्वारा आभूषणों की शुद्धिकरण के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए शातिर टप्पेबाजों के नाम इरशाद, शाहिद अहमद, हबीब अहमद व महबूब है। इरशाद मेरठ तो शाहिद, हबीब व महबूब उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों पर नजर रखते हैं और मौका मिलने पर अपने साथियों के साथ तंत्र विद्या में फंसाकर लोगों से बेईमानी से उनके जेवर उतरवा लेते हैं तथा भोलेभाले लोगों को कागज व पन्नी में गिट्टी-पत्थर व कूड़ा-कबाड़ा आदि भरकर दे देते हैं। उतरवाये गये जेवर को सस्ते दामों पर बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। पकड़े गये अभियुक्तों के बारे में अन्य थानों व अन्य जनपदों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

13 जुलाई को एक महिला ने थाना विभूतिखण्ड में एक सूचना दर्ज करवाई थी। महिला ने अभियुक्तों द्वारा तंत्र विद्या का प्रयोग करके उसके जेवर उतरवाकर फरार हो जाने का अभियोग पंजीकृत करवाया था। थाना विभूतिखण्ड की पुलिस ने अथक प्रयास व प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उक्त शातिर टप्पेबाजों को 25 जुलाई की शाम लगभग साढ़े सात बजे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने के आभूषण, दो हजार रुपये, चार मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बराबर हुई।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश