गौवंश के बैठने वाले स्थान में नहीं होनी चाहिए कीचड युक्त गंदगी – राकेश पाठक 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :मऊ, चित्रकूट। मऊ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने मंगलवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं का निरीक्षण किया। साथ ही इन गौशालाओं में गौवंश की देखरेख के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने पिछले सप्ताह सभी उप जिलाधिकारियों की बैठक लेकर गौशालाओं में गौवंश संरक्षण की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने मंगलवार को मऊ नगर पंचायत, कलचिहा ग्राम पंचायत और बोझ ग्राम पंचायत की गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि यहां रहने वाले गौवंश का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जाए। गौशाला में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। साथ ही चारा, भूसा, पानी का समुचित इंतजाम हो और बीमार गौवंश के इलाज की भी व्यवस्था हो। कुछ गौशालाओं में रजिस्टर न मिलने और गौशालाओं के अन्दर कीचड मिलने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर गौशाला में रजिस्टर होना चाहिए। साथ ही गौवंश के बैठने वाले स्थान पर कीचड और गंदगी नहीं होनी चाहिए। गौशाला के गौवंश का अंकन रजिस्टर में करने के साथ नियमित सूचना भेजी जाए। गौशाला संचालन में लापरवाही करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव समेत सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद रहे।