रामसागर चतुर्वेदी बने अध्यक्ष, जय प्रकाश शुक्ला बने डायरेक्टर

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। चित्रकूट धाम प्रक्रियात्मक एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड की प्रबंध समिति के चुनाव में सर्वसम्मति से रामसागर चतुर्वेदी अध्यक्ष पद पर चुन लिए गए। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड चित्रकूट की प्रबंध समिति के चुनाव में सुनील द्विवेदी अध्यक्ष चुने गए।
जिला मुख्यालय में मंगलवार को हुए निर्वाचन में चित्रकूट धाम प्रक्रियात्मक एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड में रामसागर चतुर्वेदी अध्यक्ष, जय प्रकाश शुक्ला, कुलदीप सिंह, हरिदास निषाद, अनुराधा श्रीवास्तव, रमेश पाण्डेय, कामता प्रसाद धतुराहा, ज्योति करवरिया व अभिषेक द्विवेदी डायरेक्टर चुने गए। निर्वाचन अधिकारी कुबेर सिंह ने परिणाम घोषित करने के बाद बताया कि समिति की ओर से राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी चुने गए हैं। जिसमें जगदीश प्रसाद द्विवेदी इटवां, राजेश मिश्रा अप्पू, रामसागर चतुर्वेदी, सुनील द्विवेदी, संजीव मिश्रा, अभिलाष सिंह पटेल, मोहित मिश्र, शुधांशुधर द्विवेदी, संगीता करवरिया, अर्चना मिश्रा व सुशील कुमार द्विवेदी शामिल हैं।
इसी प्रकार बुन्देलखण्ड कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड की प्रबंध समिति के निर्वाचन में सुनील द्विवेदी अध्यक्ष, भवानीदीन यादव, अर्चना श्रीवास्तव, श्रवण कुमार त्रिपाठी परमहंस, तुषार कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार अनुरागी, विकास जायसवाल, उषा द्विवेदी, शंकर दयाल को डायरेक्टर चुना गया है। निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि समिति की ओर से राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर की संस्थाओं के लिए भी प्रतिनिधि चुने गए हैं। जिसमें आनन्द सिंह पटेल, रघुवरदयाल गर्ग, पंकज मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, अर्चना मिश्रा, संजीव मिश्रा, चन्द्रप्रकाश खरे चुने गए हैं।
इस मौके पर डीसीडीएफ के अध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी, डायरेक्टर शुधांशु द्विवेदी, राजा करवरिया व कामता प्रसाद धतुराहा आदि मौजूद रहे।