ईमाम हुसैन की प्यास को याद करते हुए यात्रियों को पिलाया गया पानी

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर।

उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर में अंजुमन हैदरिया कोरझा की तरफ़ से ईमाम हुसैन की प्यास को याद करते हुए यात्रियों को नेवरी टोल प्लाज़ा पर पानी की सबील का इन्तेज़ाम किया गया ईमाम हुसैन को परिवार और साथियों समेत तीन दिन तक भूखा प्यासा कर्बला के मैदान में उस वक़्त के ज़ालिम मुस्लिम सम्राट यज़ीद के द्वारा शहीद किया गया इसी शहादात की याद में दुनियाभर में शौक सभाओं का अयोजन किया जाता है रक्तदान और राहगीरों के लिए जल वितरण किया जाता है।जिला अध्यक्ष मिशन मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा मेहंदी हसन, आरीज़, यासूब ज़मा कामरान, शम्स, सबि हैदर वा अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर