राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
जनपद अंबेडकरनगर बीते 3 अगस्त को बाबा बिहारी लाल स्मारक किसान महाविद्यालय से चोरी हुई मोटरसाइकिल का सुराग अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं लगाया जा सका है।
शारदा पुत्र रामकुमार आमा दरवेशपुर कोतवाली आलापुर का स्थाई निवासी है। बीते 3 अगस्त को आमा दरवेशपुर निवासी रणजीत पुत्र स्वर्गीय हरदेव अपने घर की लड़कियों का प्रवेश पत्र लेने के लिए बाबा बिहारी लाल स्मारक किसान महाविद्यालय आमा दरवेशपुर गया था ।उसी महाविद्यालय के प्रांगण से उसकी स्प्लेंडर प्लस गाड़ी यूपी 45 एक्स 3999 समय लगभग 11 बजे दिन में चोरी हो गई। जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई।
शारदा पुत्र राम कुमार ने बताया कि मैं विद्यालय प्रांगण में गाड़ी लाक करके खड़ा कर दिया उसके बाद मैं अपने घर के लड़कियों का प्रवेश पत्र लेने के लिए महाविद्यालय के ऑफिस में गया। वहां से प्रवेश पत्र लेकर जब लौटा तो देखा कि मेरी गाड़ी गायब है काफी खोजबीन करने के बाद मैंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। उसके अगले दिन मैंने आलापुर कोतवाली पहुंचकर चोरी की प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र आलापुर कोतवाल को दिया। परंतु मेरी गाड़ी चोरी हुए 4 दिन बीत गया आज तक गाड़ी का कुछ पता नहीं लग सका है।
बाबा बिहारी लाल स्मारक किसान महाविद्यालय के प्रांगण से गाड़ी चोरी होने के कारण अभिभावकों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश करने की अपील की है।
You must be logged in to post a comment.