मैराथन के जरिए मां मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट धाम की पावन सलिला मां मंदाकिनी की अविरलता निर्मलता के लिए चित्रकूट का समाज मैराथन करेगा। छात्र शक्ति समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होगा। कार्यक्रम की रूप रेखा सुनिश्चित करने के लिए चित्रकूट इण्टर कॉलिेज परिसर में बैठक आयोजित की गयी।

पर्यावरण प्रेमी गोपाल भाई ने कहा कि देश में पहली नदी मंदाकिनी है, जो किसी मां के तप से प्रकट हुई है। माता अनुसिया द्वारा दिया गया चित्रकूट वासियों को यह बड़ा वरदान है। संत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि भौतिक वाद की अंधी दौड़ में शामिल युवा शक्ति यदि प्रकृति पर्यावरण को बचाने के लिए दौड़ती दिखाई पड़ेगी तो समाज के लिए दिशा पूर्ण संदेश होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि चित्रकूट धाम की युवा दौड़ उत्तर प्रदेश क्षेत्र के देवांगन घाटी से प्रारंभ की जाएगी। लगभग 11 किलोमीटर दूरी पर मध्य प्रदेश क्षेत्र के मोकमगढ़ में इसका समापन होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य धर्मनगरी में सिया वन का निर्माण और मां मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जन जागरूक करना है।

इस मौके पर भाजपा नेत्री दिव्या त्रिपाठी, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हीरो मिश्रा, विनीता द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी लाल जी यादव, विश्व हिंदू परिषद के ऋषभ, वरिष्ठ समाजसेवी अर्चन पंडित, कैलाश रालिहा, आयोजन मंडल से राहुल पांडेय, ओमराज तिवारी, अंकित प्रताप, विजय त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, अजय मिश्र, व्रक्तुंड पांडेय, हिमांशु शुक्ला, योगेंद्र पाठक, प्रिंस मिश्र, शिवा शुक्ला, पार्थ मिश्र, सत्यम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव