उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। हरियाणा प्रदेश में मेवात के नुंह में हिंदू तीर्थ यात्रियों पर इस्लामी जिहादियों, आतंकवादियों द्वारा भारी पथराव, आगजनी, हिंसा और गोलीबारी किए जाने तथा दो पुलिस होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकर्ता की जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने एवं बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों को घायल किए जाने के जघन्य कृत्य के विरुद्ध चित्रकूटधाम के साधू-संतों, हिंदू संगठनों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
विरक्त संत मण्डल के अध्यक्ष ब्रम्हचारी सनकादिक ने कहा कि देश में इस्लामिक जिहाद को जड़ से समाप्त किये जाने के लिए भारत सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए तथा धर्मांतरण रोकने के लिए भी सख्त कानून लागू किए जाएं। श्रीकामदगिरि पीठम के संत मदनगोपाल दास ने छद्मबेशी घुसपैठियों की सघन पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई किए जाने, एक देश एक कानून लागू किए जाने तथा एक देश एक शिक्षा लागू करने, जिहादी शिक्षा एवं जिहादी शिक्षा केन्द्रों पर पाबंदी लगाने, मेवात के नुंह में जिहादी उन्माद में मारे गए मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए एवं घायलों को 20-20 लाख रुपए की सहायता प्रदान किए जाने तथा उनके परिवारी जनों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद चित्रकूट के जिला सहमंत्री अर्चन भाई, सतना विहिप के उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी, बजरंग दल चित्रकूट के जिला संयोजक अंकित सिंह पटेल ने भी जिहादी कट्टरवाद के खिलाफ हुंकार भरी।
इस मौके पर रामानंद आश्रम के बलराम दास, सीता शरण दास, माधव दास, प्रहलाद दास, रामकरण दास, दिनेश दास, भगवान दास, विहिप संगठन मंत्री ऋषभ शुक्ला, मठ-मंदिर प्रमुख अजय मिश्रा, छात्रनेता ओमराज तिवारी, राहुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.