एएस क्रिकेट एकेडमी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ।कानपुर नगर में आयोजित अंडर 14,16 और 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विदुषीमिश्रा,अपूर्वा,प्रिंस,शिवांश,निष्कर्ष,गोलू,,शिवांशु और पार्थ को मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि डॉ.अभिषेक बाजपेई तथा श्रवण शुक्ला ने मोमेंटो और टी शर्ट देकर उनका मनोबल बढ़ाया।इसके पहलेश्री कस्तूरबा विद्यालय ग्राउंड में पहले खेलते हुए एएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 110 रन बनाए।जवाब में सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 86 रन ही बना सकी।एनआई एस कोच और सैफई स्पोर्ट्स कालेज के पूर्व क्रिकेट कोच प्रमोद पाटिल द्वारा संचालित ए एस क्रिकेट एकेडमी में बच्चे क्रिकेट की बारीकियां सीखकर भविष्य के भारतीय टीम से खेलने की तैयारी कर रहे है। यूपी टीम की सीनियर महिला खिलाड़ी,इंडिया ए में खेल चुकी और वूमेन क्रिकेट लीग में मुंबई से खेल चुकी निशु चौधरी का सम्मान पूजा पाटिल ने किया।इस अवसर पर सर्वेश तिवारी,हिमांशु शुक्ला,सौरभ अग्निहोत्री, श्रांजुल तिवारी,दीपक कुमार,डॉ विमलेश मिश्रा,सतीश यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

संवाददाता।आकाश चौधरी