राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ।कानपुर।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त और पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ.प्रभात कुमार के ,”एक जिला एक अभियान” को गति देते हुए हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज कानपुर के स्काउट और गाइड बच्चों ने भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम बाजपेई की जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज पंडित ब्रज भूषण अवस्थी प्राथमिक पाठशाला के मैदान में भारत स्काउट और गाइड कानपुर की पूर्व जिला संगठन आयुक्त गाइड मिथलेश पांडे के नेतृत्व में कटहल,आंवला,बेल,कैंथा,मौलश्री,हर सिंगार,नींबू और शरीफा,मीठी नीम के पौधे रोपित किए।हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के स्काउट प्रभारी सर्वेश तिवारी ने बताया कि,”वृक्ष एक,जीवन अनेक” को चरितार्थ करते हुए हमारी स्काउटिंग टीम कानपुर नगर में 500 पौधे रोपने के अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।आज दूसरी कड़ी में फलदार पौधे लगाकर मुहिम को बढ़ाने का प्रयास किया।इस नेक कार्य में प्राथमिक पाठशाला के अध्यापकों तथा बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.इस अवसर पर सर्वेश तिवारी,साकेत सिंह,सुशीला मिश्रा,मंजू मिश्रा,विशाल,नैना जैसवाल,आस्था निगम,प्रीति श्रीवास्तव,अजीत सोनी,आसिया फारूखी,,शबनम,सिमरन अहिरवार,कुमकुम वर्मा,नंदनी वर्मा,आदित्य वर्मा,आयुष कुमार,कुशाल श्रीवास्तव,मुस्कान सिंह,कशिश गौतम,अमाया सोनकर,हर्षिता,इशिका,सार्थक आदि लोग उपस्थित रहे।संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.