*राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बंद पड़ा मिला ताला मरीज परेशान*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट आखिरी छोर पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी थानेश्वरधाम इंदौरपुर उर्फ घिंहापुर में 12:30 बजे तक ताला नहीं खुला था।यहाँ डाॅ.प्रवीन शर्मा के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने मन से आते है।यहाँ पर तैनात फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश वर्मा व वार्ड वाय जयचंद्र भी नहीं आये थे।मरीज जाते हैं तो निराश होकर प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है। इसको लेकर शनिवार को मीडिया की टीम आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर पहुंची।वहाँ डॉक्टर नहीं मिले लेकिन ताला लटका हुआ मिला।

आयुर्वेदिक अस्पताल पर समय से नहीं आते डॉक्टर मरीज दवा लेने के लिए परेशान।