*पत्रकार के साथ हो रहा अत्याचार प्रशासन खामोश*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जनपद अम्बेडकर नगर थाना सम्मनपुर अंतर्गत प्रार्थी प्रियांशु विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा जो कि ग्राम कजपुरा का स्थायी निवासी हैं प्रार्थी अपने घर की जल निकासी की समस्या का शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर किया था जिसकी जांच करने ग्राम विकाश अधिकारी अमरजीत शर्मा आये और प्रार्थी से पूछ ताछ कर के चले गए जिस पर विपक्षी गण संदीप विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र, रमेशचंद्र पुत्र स्व त्रिवेणी, सभापति पुत्र स्व दीनदयाल, राजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व बुधिराम, मनोज पुत्र मिट्ठू लाल,आशा देवी पत्नी रमेशचंद्र एक राय होकर प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए यह धमकी दिए कि तुम्हे हम जल्दी इसका नतीजा दिखाएंगे जिनके बाद दिनाँक 06/09/2023 समय लगभग 7 बजे सुबह प्रार्थी अपने घर के बाहर बैठा था तभी विपक्षी गण एक राय होकर दहशत का माहौल बनाते हुए अपने अपने हाथों में लाठी डंडे, कुल्हाड़ी लेकर प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मारने को दौड़ाये तो प्रार्थी अपनी जान बचाकर घर में भागा तो विपक्षी गण प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी को लात घुसो से मारे पिटे और उक्त विपक्षी गण जाते समय यह धमकी भी दिए कि अगर कही शिकायत किये इस घटना की तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मारकर लास गायब कर देंगे जहाँ देखा जा रहा है कि दबंगों द्वारा इस तरह अत्याचार एक पत्रकार पर हो रहा है तो अभी तक एफ आई आर दर्ज नही किया क्या तो आम जनता की कौन सुनेगा और प्रार्थी द्वारा बताया गया कि विपक्षियों से जनता में काफी दहशत है जिससे जनता विपक्षी के खिलाफ बोलने से डरती है इन जैसे माफियाओ के साथ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और ये भी बताया गया कि विपक्षी दिखते है मासूम लेकिन ये बहुत माफिया किस्म के आदमी है।