ग्राम चैपाल के जरिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। द हंस फाउंडेशन द्वारा बुधवार को ग्राम चैपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा। ग्राम पंचायत मडैयन और ग्राम पंचायत बकटा बुजुर्ग की ग्राम चैपाल में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

एमएमयू से दोस्ती अभियान के अंतर्गत द हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा चित्रकूट जिले के चारों विकास खण्डों की 80 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल, विशेष दिवसों का आयोजन और ओपीडी द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया, खून की जाँच एवं उपचार भी किया गया। चयनित ग्राम पंचायतों में पूरी टीम ग्राम वासियों को जागरूक कर रही है। लोगों को स्वास्थ्य के साथ समूह निर्माण एवं जीविका के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए चिन्हित भी किया जा रहा है। साथ ही मुफ्त हार्ट सर्जरी और कॉक्लियर इम्प्लांट की भी जानकारी दी जा रही है। जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्रों की जाँच और सामान्य स्वास्थ्य उपचार के भी संयुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाना है। फाउंडेशन द्वारा अगले माह से चयनित ग्राम पंचायतों में हंस रिसोर्स सेण्टर शुरू किये जाने की भी योजना बनायी गयी।

इस मौके पर परियोजना प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, परियोजना समन्वयक राधा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: