राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा वेद मेडिकल स्टोर एवं आर्यन मशीनरी स्टोर में हुयी चोरी की घटना का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले आरोपियों को चोरी के 2100 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते 8 सितम्बर को धीरज कमार यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव निवासी स्टेशन रोड द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि बीते 7 व 8 सितम्बर की रात्रि में पटेल तिराहा स्थित वेद मेडिकल स्टोर में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गुल्लक में रखे लगभग 3500 रुपये एवं आर्यन मशीनरी स्टोर से लगभग 980 रुपये चोरी कर लिये हैं। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना को संज्ञान में लेकर घटना के त्वरित अनावरण के लिए कोतवाल कर्वी प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक रामाधार सिंह को मुकदमें की विवेचना सुपुर्द की गयी। उप निरीक्षक रामाधार सिंह तथा आरक्षी बहोरन यादव, शिवम राजपूत द्वारा करन जाटव पुत्र स्व दुर्गेश कुमार निवासी लक्ष्मणपुरी तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वेद मेडिकल स्टोर एवं आर्यन मशीनरी से चोरी किये 2100 रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपी एवं बाल अपचारी ने बताया कि बीते 7 व 8 सितम्बर की रात्रि लोहे की राड से वेद मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ा एवं उसकी दुकान में रखे 2780 रुपये चोरी कर लिये थे एवं उसके बाद आर्यन मशीनरी स्टोर का शटर भी उसी लोहे की राड से तोड़कर वहां से 920 रुपये चोरी किये थे। दोनों ने पैसा आपस में बराबर बांट लिया था। आरोपी एवं बाल अपचारी के कब्जे से चोरी का रुपया बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गयी ।
You must be logged in to post a comment.