*समारोहपूर्वक मनी दिवंगत प्रबन्धक की पुण्यतिथि*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकरनगर।जीते जी पूर्वांचल के मालवीय के नाम से ख्यात और स्काउटिंग में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के दिवंगत प्रबन्धक एडवोकेट राधेश्याम सिंह की सप्तम पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी।

ज्ञातव्य है कि 15 अगस्त 1947 को आज़ादी के प्रथम ध्वज को बतौर स्काउट स्वयमसेवी बाराबंकी के परेड ग्राउंड में फहराने वाले उक्त राधेश्याम सिंह 1956 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान व विधि में स्नातक थे।जिन्होंने उच्च सरकारी सेवाओं को त्यागते हुए असेवित और पिछड़े क्षेत्र राजेसुलतानपुर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।उनके ही प्रयासों से आलापुर तहसील में पहलीबार प्रथम वित्तविहीन महाविद्यालय की संकल्पना साकार हुई।जहां आज कईयो हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।वे कई बार निर्विरोध ग्राम प्रधान व जीवनपर्यंत गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय तथा सुशीला सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रबन्धक रहे।स्काउटिंग में उनके ही चलते अम्बेडकर नगर में रोवर्स व रेंजर्स की स्थापना तत्कालीन प्रादेशिक कमिश्नर नरेश चन्द्र भारद्वाज ने की थी,जोकि आज सभी महाविद्यालयों में बखूबी संचालित है।

इस निमित्त आज आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता प्रेम नारायण सिंह तथा संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया।समारोह को प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,शिक्षक राजेश मिश्र तथा श्यामकेतु सिंह ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्य पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: