*पुलिस अधीक्षक ने जलालाबाद थाना का वार्षिक निरीक्षण किया*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने जलालाबाद थाने का बार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। थाना कार्यालय अभिलेखों/रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया व सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रुप से संधारित किए जाने, आमजनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रांगण में साफ सफाई को भी देखा और समस्त पुलिस बल अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। आगामी त्योहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गस्त, पीकेट, पेट्रोलिंग, चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा अन वर्कआउट गंभीर अपराधों के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना पर तैनात उपनिरीक्षक जघन्य अपराधों में नामित अपराधियों के सत्यापन एवं जन शिकायतों/लंबित विवेचनाओं के निस्तारण विशेषकर महिला संबंधी अपराधों को गुणवत्ता सहित शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में थाना प्रांगण में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी व कुछ अभिलेखों में पाई गई खामियों को ठीक करने हेतु निर्देशित किया व साथ ही बीट आरक्षियों के साथ वार्ता की गई तथा उनकी बीट बुक चेक कर बीट बुक पूरी नही होने पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को कंबल वितरित किये तथा संबंधित ग्राम की छोटी से छोटी सूचना देने की हिदायत दी।

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर