*तहसील मुख्यालय पर डूब क्षैत्र के मकानों की जनसुनवाई की*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना क्षेत्र सारथल के नजदीक परवन वृहद सिंचाई परियोजना निम्नलिखित वर्णित परिसमाप्ति मकान में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ अथार्त परवन वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षैत्र में आने वाले मकानों के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा दिए गए नोटिस के बाद तहसील मुख्यालय पर लगी नोटिस जमा करने वालोें की भारी भीड़। जानकार सूत्रों के मुताबिक बताया कि परवन वृहद सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र में सात गांवों के 1368 मकानों के मुआवजे के लिए सुखनेरी बोरदा अमलावदा खरण टाकूड़ा फतेहपुर पीपल्याघांटा एवं मालोनी गांवों के लोगों ने पहुंच कर तहसील कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान आवेदन जमा करवाए।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*